menu

Saturday, May 23, 2020

कैसे नाभी के अंदर हर रोज रूई या कॉर्टन आता है ? इसका वैज्ञानिक कारण क्या है? प्रकाश डाले ।

नाभि के अंदर रुई जमा होना कुछ खास वैज्ञानिक कारण नहीं है। हम जो कपड़े पहनते हैं उसका रेशा पेट अथवा नाभि के ऊपरी भाग वाली त्वचा में घर्षण से अलग हो जाता है। कपड़ा और पेट की त्वचा के घर्षण से उसका रेशा रुई के जैसे हो जाता है और कपड़ा से अलग हो जाता है।

चूंकि नाभि गड्ढा आकार का होता है इसलिए रुई इसमें जमा हो जाता है।

अब सवाल यह बनता है कि महिला की तुलना में अधिकतर पुरुष के नाभि में रुई जमा क्यों होता है। इसका कारण यह है कि महिलाएं नहाने के वक्त साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देती है वह नाभि को भी अच्छी तरह साफ करती है। वहीं पुरुष साफ सफाई के मामले में आलसी होते हैं, वे नाभि को साफ करने में ज्यादा रुचि नहीं लेते। इसलिए अधिकतर पुरुषों के नाभि में रुई जमा होता है।